तेल की लगातार बढ़ रही कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने दौसा में बैलगाड़ी व ऊंटगाड़ी रैली निकाल कर केंद्र सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस को इस प्रदर्शन के लिए बैलगाड़ी व ऊंटगाड़ी भी भाड़े पर ही लानी पडी थी. पार्टी जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड, पूर्व मन्त्री मुरारीलाल मीना व पीसीसी महासचिव जीआर खटाना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता गाड़ियों के काफिले के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. कांग्रेसी गाड़ी ले कर कलेक्ट्रेट में दाखिल न हो जाएं इसलिए पुलिस को मुख्य दरवाजे बंद करने पड़े. बाद में एडीएम व कलक्टर नरेश शर्मा दोनों को ही कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2J7frVW
0 comments:
Post a Comment