राजधानी जयपुर में बुधवार को राष्ट्रीय एससी आयोग की फुल बेंच ने खासाकोठी में जनसुनवाई कर दलित प्रतिनिधियों की शिकायतें सुनी. आयोग अध्यक्ष प्रो. रामशंकर कठेरिया और सदस्यों ने दलित जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा भी की. दलित नेताओं ने 2 अप्रैल के भारत बंद में गिरफ्तार लोगों की रिहाई का मामला उठाया. कठेरिया ने कहा कि 2 अप्रैल के भारत बंद के दौरान राजस्थान में 664 से ज्यादा दलितों की गिरफ्तारियां हुई थी. उनमें से अधिकांश को सरकार ने छोड़ दिया है. अब केवल 18 लोग ही जेल मेें हैंं उन्हें भी छोड़ दिया जाएगा. कठेरिया ने आगे कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में दलितों पर अत्याचार कम होता है. (गोवर्धन चौधरी की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2IFdjFh
0 comments:
Post a Comment