कोटा में हाईकोर्ट बैंच की मांग और उदयपुर के लिए गठित की गई कमेटी के विरोध में मंगलवार को भी वकीलों ने दो घन्टे कार्य बहिष्कार किया और कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर धरना दिया. कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरने पर आकर वकीलों की मांगों को समर्थन दिया औ इस आन्दोलन को जन-आन्दोलन बनाने का आह्रान किया. वकीलों की हड़ताल से कोर्ट परिसर में नोटेरी,स्टाम्प का काम प्रभावित रहा. वकीलों ने कहा कि हाईकोर्ट की एक बैंच कोटा में खोली जानी चाहिए. (आेमप्रकाश की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LgmFFf
0 comments:
Post a Comment