सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद बाड़मेर जिले में बजरी से भरे ट्रक लगातार अवैध तरीके से बजरी ढोने में लगे हैं. मंगलवार को बाड़मेर खनिज विभाग ने बजरी खनन माफिया पर शिकंजा कसते हुए खनिज अभियंता गोरधनराम के नेतृत्व में बजरी से भरे हुए 13 ट्रकों को जब्त किया है. इन ट्रको को अलग- अलग जगहों से जब्त कर नौ ट्रकों को ग्रामीण थाने में व् चार ट्रको को जब्त कर सदर थाने में खड़ा करवाया. ये ट्रक जैसलमेर की बरेवार व् लूणी नदी में से बजरी का अवैध खनन बाड़मेर शहर सप्लाई करने आ रहे थे जिनको खनिज विभाग ने जब्त किया.खनिज विभाग ने जुलाई माह अब 46 बजरी से भरे 46 ट्रकों को जब्त किया है.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2uP3BHm
0 comments:
Post a Comment