डूंगरपुर जिले में फ्रेंडली पुलिस अभियान के तहत डूंगरपुर शहर की विद्या निकेतन स्कूल में विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डूंगरपुर जिले के एसपी शंकरदत्त शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे. संवाद कार्यक्रम में एसपी शर्मा ने विद्यार्थियों से बातचीत की और पुलिस के प्रति उनके मन में उठने वाले सवालों व शंकाओं का समाधान किया. इसके साथ ही पुलिस की कार्यशैली से भी अवगत किया. इस मौके पर एसपी शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बाल संरक्षण व बाल अधिकारों संबंधित कानूनों की जानकारी दी. उन्होंने इस मौके पर विद्यार्थियों को गुड टच, बैड टच, आत्म रक्षा, यातायात नियमों का पालन, बुरी आदतें नहीं अपनाने, हेलमेट की उपयोगिता के बारे में समझाया.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2mH7Z6I
0 comments:
Post a Comment