जयपुर के दूदू में मेरा बूथ मेरा गौरव सम्मेलन में कांग्रेस संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बाबूलाल नागर को कांग्रेस विधायक घोषित कर दिया. जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने पीसीसी चीफ सचिन पायलट और कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के सामने ही बाबूलाल नागर को उम्मीदवार घोषित कर दिया, हालांकि गहलोत ने अपनी बात संभालते हुए कहा कि टिकट तो आलाकमान दिल्ली से तय करेगा. दूदू में गहलोत ने नागर को जिताने की अपील तक कर डाली. गहलोत के इस बयान के बाद सियासी हलकों में मैसेज तो चला ही गया. राजनीतिक जानकरों का मानना है कि अशोक गहलोत ने दूदू के सम्मेलन के जरिए अपने समर्थकों को यह मैसेज दिया है कि वे फील्ड में डटे रहे. दूदू में कांग्रेस का एक खेमा नागर का विरोध कर रहा है. दूदू में की गई इस घोषणा के बाद क्षेत्र के गहलोत समर्थकों में उत्साह है तो कई टिकट के दावेदारों को पशोपेश में भी डाल दिया है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2lUkxYj
0 comments:
Post a Comment