राजस्थान के सीकर में अपराधियों के होंसले इतने बुलंद हो गए है कि अब सरेआम पुलिस पर हमला करने से भी नहीं कतराते. सीकर में शाम को चोरों का पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. घटना में रानाली थाने में तैनात एएसआई सांवत राम को गोली लगने से गंभीर रूप के घायल हो गया. जानकारी के अनुसार रानोली थाना पुलिस को चोरों की सूचना मिली थी, जिसके बाद एएसआई सांवत राम अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ चोरों का पीछा करने लगे, तभी राजपुरा गांव के पास चोरों ने सांवत राम पर फायरिंग कर दी. घटना में सांतराम को एक गोली लगी, जिसके बात उन्हें पलसाना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जयपुर रैफर कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को तलाश में जिले भर में नाकाबंद करवा कर तलाश शुरू कर दी है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2KMXFIi
अलवर में गूंजी नए ‘अभिनंदन’ की किलकारियांअलवर जिले के किशनगढ़बास में एक परिवार ने विंग कमांडर अभिनंदन के नाम पर अपने नवजात बच्चे का नाम अभिनंदन रखा. वहीx बच्चे के माता-पिता का कहना है कि वो अप…Read More
0 comments:
Post a Comment