दौसा जिले के आनंद शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिले के सबसे बड़े बालिका विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में दौसा के विधायक शंकर शर्मा की मौजूदगी में नौवीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल वितरित की गई. इस दौरान विधायक शर्मा ने कहा कि साइकिल मिलने से दूर- दराज से आने वाली बालिकाओं को काफी फायदा होगा साथ ही सरकारी स्कूलों में नामांकन भी बढ़ेगा. गौरतलब है कि इस बार दौसा के आनंद शर्मा बालिका विद्यालय में 200 बालिकाओं का नया नामांकन हुआ है. मंगलवार को नया दाखिला पाने वाली छात्राओं का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया. स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2zIbHqh
0 comments:
Post a Comment