गुलाबी शहर जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित होटल में 27 जुलाई को बॉलीवुड कार्ड की ओर से फैशियो फैशन वीक का आयोजन हो रहा है. इसमें देशभर की सुपर मॉडल्स रैंप पर फैशन के जलवे बिखेरती नजर आएंगी. फैशन वीक के दौरान मॉडल्स रैंप पर 6 डिजाइनर्स का ब्राइडल कलेक्शन, डेश्टिनेशन वेडिंग, इंडो वेस्टर्न, रिसॉर्ट वीयर आदि परिधानों के कलेक्शन को शो-केस करेंगी. इसके साथ ही शो में देशभर से नामचिन मॉडल, डायरेक्टर और हेयर स्टाइलिस्ट भी शामिल होंगे. शो के दौरान डिजायनर र्कीति राठौड़, संजना जॉन, असलम खान, जया मिश्रा, सुमित दास गुप्ता और किंगसुख भादुरी अपना कलेक्शन पेश करेंगी. फैशन वीक के दौरान जहां फैशन डिजाइनर संजना जॉन का कलेक्शन भ्रूण हत्या रोकने और महिला सशक्तीकरण को समर्पित होगा. वहीं कीर्ति राठौड़ अपने कलेक्शन के जरिए कबड्डी को प्रमोट करती नजर आएंगी. इसके साथ ही आने वाले शादियों के सीजन को देखते हुए ब्राइडल कलेक्शन को शो केस करेंगी.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Lwdowz
0 comments:
Post a Comment