भरतपुर जिला मुख्यालय स्थित लोहागढ़ स्टेडियम में आज से सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. रैली के पहले दिन भरतपुर जिले की कामा, पहाड़ी और डीग तहसील के करीब साढ़ छ हजार युवाओं ने नौकरी के लिए दौड़ लगाई. रैली में हिस्सा लेने के लिए आधी रात से ही युवाओं का भर्ती स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया था. पूरी जांच पड़ताल के बाद युवाओं को दौड़ के लिए चयनित किया गया. 16 सौ मीटर की दौड़ में करीब साढ़े तीन सौ युवाओं को अगले दौर के लिए चयनित किया गया. सेना भर्ती रैली के दौरान पुलिस और सेना के जवानों ने सक्रिय दलालों पर पूरी नजर रखी. भर्ती निदेशक कर्नल मोहनेश सिंह ने बताया कि 31 जुलाई तक होने वाली इस भर्ती रैली में भरतपुर के साथ करौली और धौलपुर के करीब 34 हजार अभ्यर्थियों का पंजीयन किया गया है. इनमें से करीब साढ़े तीन हजार युवकों का चयन कर सेना में भर्ती किया जाएगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2mpi7kz
0 comments:
Post a Comment