चूरु में वर्चस्व और आपसी बदले की लड़ाई को लेकर गैंगवार का खतरा खत्म ही नहीं हो रहा है. इसी गैंगवार के चलते 34 संगीन मामले में वांछित अपराधी महेंद्र गोदारा की पिछली 17 जुलाई 2017 को बीच सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात से ठीक एक साल बाद मंगलवार को चूरू शहर की पूनिया कॉलोनी में एक बार फिर 10 बदमाशों ने जमकर एक हिस्ट्रीशीटर के घर पर फायरिंग की. जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर शेर सिंह अपने साथियों के साथ बर्थडे पार्टी मना रहा था, इसी दौरान करीब 10 बदमाशों ने शेर सिंह के घर पर जमकर फायरिंग की और घर के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की. फायरिंस की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिले भर में नाकाबंदी करवाई. सदर थाने में देर रात करीब ढाई बचे विक्रम गोदारा सुभाष माली, प्रमोद राठी, अमरचंद राठी और रामू राठी सहित 6 अन्य बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2L3SowW
0 comments:
Post a Comment