बहुजन समाज पार्टी के नए प्रदेश प्रभारी मुनकाद अली शुक्रवार को जयपुर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जरदस्त स्वागत किया. अली ने कार्यकर्ताओं से फील्ड में चुनावी तैयारियों मेंं जुटने और वोटर्स पर पकड़ बनाने के निर्देश दिए. वहीं प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया. जानकारी के अनुसार अब दोनों प्रदेश प्रभारी प्रदेश का दौरा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे. वहीं बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए दोनों नेता राज्य में गठबंधन के सवाल से किनारा करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि गठबंधन पर बसपा प्रमुख मायावती ही फैसला लेंगी. (गोवर्धन चौधरी की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LH7Jms
0 comments:
Post a Comment