बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु वन्दना के साथ विरासत श्रृंखला का आगाज़ हुआ. इस अवसर पर मालवा मध्य प्रदेश के बेहद लोकप्रिय कबीरपंथी गायक कालूराम बामनिया अपनी स्वरांजलि से स्पिक मैके बाड़मेर स्कंध की विरासत सिरीज की शुरुआत की. सुबह 8 बजे से पहला कार्यक्रम द मॉडर्न स्कूल में और दूसरा कार्यक्रम महिला महाविद्यालय में आयोजित किया गया. बामनिया ने कबीर के अलावा मीरा और गोरखनाथ आदि निर्गुनियों की रचनाओं का भी गायन किया. कार्यक्रमों के दौरान विद्यार्थी और उपस्थित कला रसिक कलाकार से सीधे संवाद भी करते नजर आए. (प्रेमदान की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JZFWZJ
0 comments:
Post a Comment