करौली जिले में शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिष्यों ने अपने गुरु की चरण वंदना कर आर्शावाद लिया और सद् मार्ग पर चलने का वचन दिया. जिले में गौमती आश्रम, चैनपुर आश्रम, गायत्री पीठ करौली, ध्रुवघटा सहित निजी मैरित हॉल व घरों में गुरु पूजा व वंदना का कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं शिष्यों ने गुरु को विश्व कल्याण व प्राणी मात्र के हित में काम करने का वचन दिया. जिले भर में आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रमों में गुरु के जयकारे गूंजते रहे. इस दौरान लाखों लोगो ने पूजा अर्चना के बाद प्रसादी ग्रहण की. (धर्मेंद्र शर्मा की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2uUXUI5
0 comments:
Post a Comment