प्रदेश में पहली बार आर्किड फेस्टिवल का आयोजन उदयपुर में किया जा रहा है. इस फेस्टीवल में शहरवासी और पर्यटकों को देश विदेश के दुर्लभ आर्किड्स देखने का मौका मिलेगा. आगामी तीन दिनों तक पर्यावरण प्रेमियों को देश विदेश में पाए जाने वाले आर्किड्स से रूबरू होने का मौका मिलेगा. वन विभाग ने पहल करते हुए सज्जनगढ बॉयलोजीकल पार्क के समीप तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आगाज शुक्रवार को किया. इस प्रदर्शनी के माध्यम से मुख्य रूप से आर्किड्स के प्रति लोगों को जानकारी देना है और उन्हें उदयपुर के आस पास के अंचल में पाए जाने वाले आर्किड्स की झलक भी दिखलाना है.प्रदर्शनी में फुलवारी की नाल, कुंभलगढ, सीतामाता, माउंट आबु में पाए जाने वाले 18 तरह के आर्किड्स में से 13 तरह के आर्किड्स प्रदर्शित किए गए हैं तो वहीं विदेशी प्रजाती में भी थाईलेंड में पाए जाने वाले कई आर्किड्स की भी जानकारी दी जा रही है. (कपिल श्रीमाली की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2ApS2fh
0 comments:
Post a Comment