झालावाड़ जिले के आवर कस्बे से भवानी मंडी की ओर जा रही एक निजी बस पगारिया गांव के पास अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खेत मे उतर गई, जिससे बस में सवार करीब दर्जन भर से अधिक यात्री चोटिल हो गए. बस आवर से पगारिया होते हुए भवानीमंडी आ रही थी. बस में 30-40 सवारियां थीं. तभी अचानक पगारिया गांव के मोड़ पर बस के ब्रेक फेल हो गए, और बस एक पोल को तोड़ती हुई सड़क से नीचे खेत में जा उतरी. मौके पर मौजूद लोगों ने यात्रियों को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी. बाद मे सभी घायलों को आवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां से चार घायलों को भवानी मंडी रेफर कर दिया गया. शेष सभी घायलों का आवर के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2MKPpWN
जयपुर के पास निकला 12 फीट का अजगरराजधानी जयपुर के पास जंगल में 12 फीट लंबा अजगर पकड़़ा गया है. यह अजगर एक बकरी को निगल गया था जिससे ग्रामीणों में पहले तो किसी इंसान को निगलने की दहशत …Read More
0 comments:
Post a Comment