नरमा और कपास की सीधी खरीद में धान मण्डी के व्यापारियों को आढ़त नहीं देने के केन्द्र सरकार के निर्णय के विरोध में सोमवाक तो हनुमानगढ़ टाउन और जंक्शन की धान मण्डियों के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर कार्य बहिष्कार कर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया . व्यापारियों ने जिला कलेक्टर दिनेशचन्द्र जैन को दुकानों की चाबियां सौंपते हुए कल तक हड़ताल की घोषणा कर दी. व्यापारियों का कहना है कि दो प्रतिशत आढ़त व्यापारी का हक है और सदा ही व्यापारी आढ़त लेकर अपना व्यापार चला रहे थे ,मगर इस बार केन्द्र सरकार ने व्यापारियों को नरमा और कपास खरीद में दो प्रतिशत आढ़त देने से इनकार कर दिया जिससे व्यापारियों के लिए व्यापार करना मुश्किल हो गया है. इसलिए सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों की चाबियां जिला कलेक्टर को सौंपकर कल तक हड़ताल की घोषणा की है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2BUp8o6
0 comments:
Post a Comment