प्रदेश में सामाजिक समरसता के लोकदेवता के रूप में पहचाने जाने वाले बाबा रामदेवजी के जैसलमेर जिले में स्थित रूणाचा धाम के लिए ,सोमवार तो टोंक जिला मुख्यालय से 17 पदयात्री दत एक साथ नाचते गाते रवाना हुए. 34वीं बार रूणाचा के लिए रवाना हुई इन पदयात्राओं से पूर्व सभी पदयात्राओं का एक साथ घंटाघर पर समागम हुआ और वहां गांधी पार्क स्थित हनुमान जी के मंदिर में की गई सामुहिक पूजा अर्चना के बाद इनकी रवानगी की गई. यहां सभी पदयात्राओं के ध्वजों की भी पूजा अर्चना टोंक विधायक अजीत मेहता ने की व पदयात्रियों को माल्यार्पण कर उन्हें बिदाई दी . इस अवसर पर पूरा शहर रामापीर के जयकारों से गंउंजायमान तो होता नज़र आया .साथ ही जगह जगह पर यात्रियों पर पुष्पवर्षा भी की गई.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2ofoJCT
0 comments:
Post a Comment