लूणी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने सोमवार से चुनावी शंखनाद कर दिया हैं. भाजपा ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बेरू ग्राम पंचायत में आयोजित कर बूथ कार्यकर्ताओ में जोश भरा. कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कार्यकर्ताओ ने केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, लूणी विधायक जोगाराम पटेल व जोधपुर जिला प्रमुख पुनाराम चौधरी का 51 किलो के पुष्पाहार से स्वागत किया. सम्मेलन में लूणी विधानसभा के सभी बूथ अध्यक्षों व बूथ कार्यकारिणी के करीब दो हजार कार्यकर्ताओ को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपकर भाजपा विधानसभावार हर बूथ को मजबूत करने में लगी है बूथ कार्यकर्ताओ के सम्मेलन में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने भी कार्यकर्ताओ को पार्टी हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया. सम्मेलन की अध्यक्षता लूणी विधायक जोगाराम पटेल ने की. इस मौके जोधपुर जिला प्रमुख पुनाराम चौधरी, भाजपा प्रदेश मंत्री जगदीश देवासी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद रहे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LyoYT4
0 comments:
Post a Comment