जोधपुर शहर के राईकाबाग बस स्टैंड के बाहर पावटा सर्किल से लेकर पुलिस लाइन रोड तक एक तांगा बिना तांगे वाले के ही सरपट दौड़ता नजर आया. तांगे की गति इतनी तेज थी कि एक बारगी नजदीक से निकला तो भी पता नहीं चलता कि इसे चलाने वाला कोई है या नहीं. हुआ यूं कि शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे पावटा सर्किल पर सवारी उतार कर उनसे रुपए ले रहा था. उसी दौरान घोड़ा अपने आप ही रवाना हो गया. एक दम पावटा ब्रिज पर तेज दौड लगानी शुरू कर दी. अचानक घोडा दौडा तो तांगा मालिक हतप्रभ रह गया. वह उसके पीछे वाहन लेकर रवाना हुआ. इस दौरान तांगे के पीछे चल रहे एक अन्य बाईक सवार ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. बीच में कई जगह ऐसे हालात बने कि वह किसी वाहन चालक से भिड़ जाए लेकिन घोड़ा आराम से निकलता गया. अंतत पुलिस लाइन के पास भुवाल वाटिका के पास जाकर रुक गया. वह भी इसलिए कि इसके आगे सिवरेज का काम चल रहा था.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2verLvi
0 comments:
Post a Comment