उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोपहिया और चोपहिया चोरी के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. बदमाशों से पुलिस ने चोरी की 8 मोटरसाइकिल, चार ट्रेलर, दो डंपर, दो कार भी बरामद की. मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी भगवत सिंह हिंगड ने बताया कि लालूराम, गोपाल और भेरूलाल ने चितौडगढ, कपासन, मावली, फतहनगर, भूपालपुरा और प्रतापनगर थाना सर्कल से करीब एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदात करना कबूला है. गिरफ्तार लालूराम पर पूर्व में भी चोरी, लूट, हत्या और नकबजनी जैसे कई मामलों में जेल में सजा काट चुका है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिनसे और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2vxOrGg
0 comments:
Post a Comment