टोंक जिले में इन दिनों सरीसृपों का भोजन की तलाश में घरों व सरकारी दफ्तरों में आ जाने का सिलसिला लगातार जारी है . शुक्रवार को यहां इसी तरह कृषि विभाग के उपनिदेशक कार्यालय स्थित कंप्यूटर लैब में लगभग ढाई फीट लंबी पाटा गोह यानी बंगाल मॉनिटर के घुस जाने से वहां हड़कंप मच गया. हालांकि, पूरी तरह से शांत प्रकृति वाले इस जीव से किसी इंसान को कोई ख़तरा नहीं होता है फिर भी लैब में मौजूद सभी कर्मचारी बाहर भाग निकले . पाटा गोह को भीतर बंद करने के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना सेव द स्नैक टीम को दी, जिसके बाद वहां पहुंचे टीम के सदस्य ने कुछ ही देर में पाटा गोह को पकड़ लिया. बाद में इस पाटा गोह को वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया. अपनी मजबूत पकड़ व तीखे पंजों वाली पाटा गोह का मज़बूत खाले के चलते ख़ानाबदोश जाति के लोग चोरी छिपे शिकार भी करते हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LOGd7F
0 comments:
Post a Comment