अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने 5 सूत्री मांगों को लेकर महारानी श्री जया कॉलेज परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक दिनेश भादरा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कॉलेज आने वाले छात्रों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने, शौचालय का निर्माण कराने के अलावा छात्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी खुलवाने, बरसात के भरे हुए पानी को निकलवाने की मांग की गई है. साथ ही सत्र प्रारंभ होने के बाद अभी तक सेक्शन सूची और विषय सूची जारी नहीं करने पर रोष जताया गया है. इस दौरान चेतावनी दी गई कि छात्रों की समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो छात्र उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2OHlpMR
0 comments:
Post a Comment