सुहाग का पर्व तीज जैसे- जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे - वैसे सुहागनों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. जल्सा ग्रुप की ओर से तीज के पहले महोत्सव का आयोजन किया गया. आयोजन के दौरान सिंझारे के साथ कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. आयोजन में बेस्ट सास बहू की जोड़ी के लिए हुई प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहा. इसके अलावा राखी प्रतियोगिता व कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता में तीजणियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया. इस अवसर पर रंगारेग कार्यक्रम भी पेश किए गए ओर सभी महिलाओं ने उसका जमकर आनंद लिया.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2ogC5z3
0 comments:
Post a Comment