भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में विरोध के स्वर फूटने शुरू हो गए हैं. यूनिवर्सिटी में सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने पर एनएसयूआई ने विरोध जताया है साथ ही निर्वाचन अधिकारी के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य होने पर भी छात्रों ने आपत्ति जताई है. बृज विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और यूनिवर्सिटी के खिलाफ नारेबाजी की. छात्र नेताओं का कहना है कि जोधपुर को छोड़कर सभी जगह 25 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल करने और 27 अगस्त को वैध नामांकन की सूची प्रकाशित करने की तिथि तय की गई थी लेकिन बृज विश्वविद्यालय में 27 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं.साथ ही चुनाव अधिकारी भी विद्यार्थी परिषद के सदस्य डॉ हेमंत महावर को बनाया गया है जो न्याय सांगत नहीं है.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LwvNVd
0 comments:
Post a Comment