मेवाड़ अंचल में अच्छी बारिश और खुशहाली की कामना को लेकर गुरुवार को उदयपुर में 13 वीं विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई. आयड़ स्थित गंगू कुण्ड से निकली इस कावड़ यात्रा में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने शिरकत की. यह कावड़ यात्रा शहर के उबेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां सहस्र धाराओं से भगवान शंकर का जलाभिषेक किया गया. गंगु कुण्ड से प्रारम्भ हुई इस कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में शिवभक्त शामिल हुए. कावड़ यात्रा शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गो से होकर गुजरी. इस दौरान विभिन्न संगठनों की ओर से जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रियों का स्वागत किया गया. कावड़ यात्रा में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़चढ़ कर देखने को मिली. इस दौरान विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2vQfiht
0 comments:
Post a Comment