डूंगरपुर जिले में पुलिस विभाग ने सघन पौधारोपण अभियान चलाया है. एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत जिले में अब तक हजारों पोधे लगाए जा चुके हैं. गुरुवार को कोतवाली थाना पुलिस ने पुलिस लाइन परिसर में 200 पौधे लगाए गए. एसपी शंकरदत्त शर्मा और नगर परिषद् सभापति केके गुप्ता ने भी मौके पर पहुंचकर पौधे लगाए. साथ ही इस कार्य में लगे पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की. एसपी शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी 13 थानों की पुलिस को पौधारोपण के लक्ष्य दिए गए हैं, साथ ही रोपे गए पौधों को संभालने की भी जिम्मेदारी दी गई है. अभियान के तहत अब तक पुलिस विभाग की ओर से पुलिस लाइन में 2 हजार और अन्य थाना क्षेत्रों में 5 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2L1jNL8
0 comments:
Post a Comment