जयपुर की सबसे बड़ी दरगाह मौलाना ज़ियाउद्दीन साहब के सालाना उर्स का आगाज हो गया है. उर्स शाहे विलायत 209वां उर्स है. 4 अगस्त से शुरु हुआ ये उर्स 8 अगस्त तक चलेगा. उर्स के पहले दिन मिलाद शरीफ का कार्यक्रम रखा गया. उर्स के दौरान दरगाह पर हिंदुस्तान भर से ज़ायरीनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. दरगाह राजस्थान में ख्वाजा मोइनूद्दीन चिश्ती के बाद सबसे बड़ी मानी जाती है. उर्स के दौरान आज तरही मुशायरा, 6 अगस्त को महफिले सिमा, 7 अगस्त को कव्वाली और 8 अगस्त को महफिले रंग का कार्यक्रम होगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2nbFn5R
0 comments:
Post a Comment