जयपुर के संजय शर्मा अंडों के इस कदर दिवाने हैं कि उनके सपने में भी अंडे ही आते हैं. पेशे से रेस्टोरेंट संचालक संजय शर्मा सिर्फ अंडों की ही डिसेज बनाते हैं. संजय पिछले 40 सालों से अंडों से बने व्यंजन बना रहे हैं. संजय अंडों से करीब 300 व्यंजन बना लेते हैं. इनके रेस्टोरेंट में अंडों की चाय, अंडों की रबड़ी, अंडों का फालूदा और अंडों से पिज्जा तक बनाया जाता है. इसी के चलते संजय को मुंबई के मास्टर शेफ कार्यक्रम से बुलाया भी आया था. मशहूर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इनके हाथों से बने अंडे खाकर इनके फैन हो गए हैं. संजय को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है और अब ये गिनिज बुक के रिकॉर्ड की तैयारी कर रहे हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2MogWNS
नग्गी विजय दिवस पर निकली रैलीवर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के बाद पाकिस्तान की सेना अचानक श्रीगंगानगर जिले के करणपुर तहसील के नग्गी क्षेत्र में घुस आई थी और करीब दो घंटे की लड़ाई म…Read More
0 comments:
Post a Comment