उदयपुर के हिरणमगरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बनाते हुए 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से दो ऑटोमेटिक पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस, दो तलवार, एक कार और करीब 14 लाख रुपए की नकदी बरामद की है. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में चैन स्नैचिंग, नकबजनी, चोरी, बाइक चोरी की करीब दो दर्जन से ज्यादा वारदातें स्वीकार की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रदीप सिंह, हरिओम, अर्जुन, संजय और गौतम का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है, जिसमें कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2AEanFq
0 comments:
Post a Comment