टोंक जिले के पीपलू कस्बे में एक घर के दरवाजे में फंसे कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया. पीपलू कस्ब से रामबाबू टेलर द्वारा अपने घर का दरवाजा खोलने के दौरान छिपकर बैठे कोबरा साप की पूंछ दरवाजे में फंस गई. इस दौरान नागपंचमी का अवसर होने के कारण सांप को पिलाने के लिए दूध रखा गया, ताकि सांप शांत बैठा रहे. रामबाबू के प्रयासों से सांप दरवाजे से नहीं निकल पाया, जिसके बाद इसकी सूचना दी स्नैक टीम को दी गई. मौके पर पहुंची स्नैक केचर टीम ने सांप को दरवाजे के बाहर निकाला और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2OCVV3k
0 comments:
Post a Comment