श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में सूरतगढ़ सुपर थर्मल परियोजना को सरकार की उपेक्षा और 250-250 मेगावाट की 5 इकाइयों को कोयला आपूर्ति महंगी होने का हवाला देकर एक साल के नाम पर हमेशा के लिए बन्द करने की आशंका को लेकर मंगलवार को थर्मल के मुख्यद्वार पर कांग्रेस पार्टी व संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर सभा की. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक गंगाजल मील ने भाजपा सरकार पर निजी क्षेत्र के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि सूरतगढ़ थर्मल जो, उत्पादन के क्षेत्र में अनेकों रिकॉर्ड और अवॉर्ड हासिल कर चुका है, उसे घाटे के नाम पर कबाड़ बनाने पर तुली हुई है. मुख्य द्वार पर प्रदर्शन और सभा में इंटक यूनियन के पदाधिकारी और श्रमिकों ने भी भाग लिया. सभा के बाद मुख्य अभियन्ता को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया. (रवि विश्नोई की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2OtzUnH
0 comments:
Post a Comment