करौली में सड़क सुरक्षा और जनजागृति को लेकर जिला परिवहन विभाग द्वारा मंगलवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान सड़क सुरक्षा जागृति पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. जन जागृति रैली को जिला कलेक्टर अभिमन्यु कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, सभापति राजाराम गुर्जर जिला परिवहन अधिकारी जगदीश अमरावत ने हरी झंडी दिखाकर राजकीय महाविद्यालय से रवाना किया. रैली के दौरान राक्षस वेषधारी कार्मिकों ने लोगों को यातायात नियम व लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं से लोगों को सावचेत किया. रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होकर कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां विद्यालय के छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई इस दौरान बीते साल में यातायात विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों व छात्रों को सम्मानित किया गया. (धर्मेंद्र शर्मा की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2AsgEDZ
0 comments:
Post a Comment