जयपुर की आमागढ़ बस्ती में बारिश के दौरान पहाड़ दरकने से हुए हादसे को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने विभाग को आदेश देते हुए तुरंत प्रभाव से इन बस्तियों को पुनर्वास और संभावित हादसे वाले स्थानों के घरों को खाली करवाने के आदेश दिए हैं. मंत्री कृपलानी ने कहा कि यह समस्या राजस्थान की ही नहीं, बल्कि पूरे देश की है. कच्ची बस्तियों और पहाड़ों पर बसी बस्तियों को पीएम आवास योजना के तहत पुनर्वासित करने का काम लगातार जारी है. कृपलानी ने विभाग के अधिकारियों पर इस तरह की बस्तियों की सूची तैयार कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2PvQyDI
0 comments:
Post a Comment