गुर्जरों की आस्था का केंद्र माने जाने वाले व भीलवाड़ा जिले के आसींद में स्थित सवाई भोज मंदिर में आयोजित होने जा रहे लक्खी मेले में भाग लेने के लिये मंगलवार को टोंक जिला मुख्यालय से गुर्जर समाज की 11वीं पदायात्रा बेहद जोश भरे माहौल में रवाना हुए . सांड बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना के साथ रवाना हुई इस पदयात्रा में लगभग 2 हज़ार पदयात्री आसींद के लिए रवाना हुए . मुख्य बाज़ार से होकर रवाना हुई इस पदयात्रा के दौरान किसी तरह का व्यवधान न हो इस लिए पूरे मार्ग पर भारी पुलिस ज़ाप्ता तैनात रहा . इस दौरान कई संगठनों द्वारा पदयात्रियों पर जगह- जगह पुष्पवर्षा कर उन्हें विदाई दी गई . मंगलवार को टोंक से रवाना हुए ये पदयात्री 10 सितंबर को आसींद पहुंचेंगे .
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2NR6dfA
0 comments:
Post a Comment