दौसा में मंगलवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया. दौसा कलेक्ट्रेट से भी एक रथ को जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश कुमार शर्मा ने रवाना किया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने रथ में मौजूद मास्टर ट्रेनर्स को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार चुनाव एम 3 जेनरेशन की ईवीएम और वीवीपैट से होंगे. ऐसे में आम मतदाता को इन ईवीएम मशीनों एवं वीवीपैट के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए प्रत्येक विधानसभा स्तर पर मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं. दौसा जिले में भी 25 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं जिन्हें मंगलवार को विभिन्न उपखंड स्तर से रवाना किया गया. ये मास्टर ट्रेनर गांव-गांव जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे. साथ ही नई जेनरेशन की ईवीएम मशीन के बारे में जानकारी देंगे और वीवीपैट की उपयोगिता भी बताएंगे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Qb1Hdo
0 comments:
Post a Comment