शिक्षक दिवस पर जयपुर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. अमरूदों के बाग में आयोजित इस कार्यक्रम से प्रदेश भर के शिक्षक भाग लेने पहुंचे हैं. सुबह दौसा जिले से भी सैकड़ों की संख्या में शिक्षक बसों में बैठकर जयपुर के लिए रवाना हुए. जिला शिक्षा अधिकारी सरिता देवी ने बताया कि वर्ष 2013 के बाद नियुक्त हुए शिक्षकों को सम्मान के लिए जयपुर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि दौसा जिले के 1300 शिक्षक इस सम्मान समारोह में भाग ले रहे हैं. दौसा के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर से सभी शिक्षकों को रवाना किया गया. इस दौरान दौसा जिले के छह ब्लॉक की अलग-अलग बसों के माध्यम से शिक्षकों को रवाना किया गया. इस अवसर पर शिक्षकों के तिलक लगाकर स्वागत किया गया और उन्हें शिक्षक दिवस की शुभकामना दी गई.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LXTi9H
0 comments:
Post a Comment