हाड़ौती की अर्थव्यवस्था के रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले एशिया की प्रसिद्ध कोटा की सेठ भामाशाह मंडी में हड़ताल के चलते भी सन्नाटा पसरा हुआ है. बुधवार को कृषि मंत्री के साथ होने वाली बैठक मे कोटा के करीब तीन दर्जन व्यापारी शामिल होंगे. कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेन्टस के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र खण्डेलवाल ने बताया कि पहले राजस्थान के सभी व्यापारियों की बैठक होगी. उसके बाद कृषि मंत्री के साथ बैठक होगी और मांगों को लेकर वार्ता की जाएगी. पांच दिनों तक मंडी बंद रहने से मंडी में करीब 25 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. वही मंडी के कारोबार पर ही निर्भर हम्मालों, किसानों, मजूदरों और वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Q5XG9V
0 comments:
Post a Comment