भरतपुर के पुलिस अधीक्षक सभागार में मंगलवार को बाल अधिकार एवं संरक्षण विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें न्यायधीश संतोष मीणा, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सरोज लोहिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची मौजूद रहे. कार्यशाला में बच्चों के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी दी गई. इसके अलावा ईंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों से मजदूरी कराने वाले भट्टा मालिकों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के बारे में भी बताया गया. कार्यशाला में बताया गया कि किसी भी नाबालिक के अपराध किए जाने पर पुलिस उसकी पहचान को गुप्त रखें. साथ ही अपराध करने वाले बच्चों से पुलिस बिना वर्दी में ही पूछताछ करे और उनके साथ नरमी से पेश आए. कार्यशाला में भीख मांगने वाले बच्चों और किसी भी प्रतिष्ठान या कारखाने में बच्चों से काम कराने वाली उद्यमियों के खिलाफ बनाए गए कानूनों की भी जानकारी दी गई.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2PE5v5F
0 comments:
Post a Comment