एशियाई खेलों में नौकायन में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाले झुंझुनूं के बुडाना निवासी ओमप्रकाश कृष्णियां का झुंझुनूं पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. सोमवार को देर रात तक गांव की महिलाएं डीजे पर थिरकती रहीं. गांव में दिवाली जैसा माहौल देखने को मिला. न केवल आतिशबाजी की गई, बल्कि मिठाई भी बांटी गई. इतना ही नहीं अपने लाडले के स्वागत में ऊंट घोड़ों ने भी जमकर डांस किया गया.झुंझार सिंह पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भींवाराम चौधरी के नेतृत्व में ओमप्रकाश का स्वागत किया गया. इसके बाद झुंझुनूं से गांव बुडाना तक बाइक रैली निकाली गई. रैली को झुंझुनूं से जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव एवं जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर ओमप्रकाश के कोच गोल्ड मेडलिस्ट बजरंगलाल ताखर ने शेखावाटी के युवाओं को शिक्षा एवं खेल सहित अन्य क्षेत्रों में अपना योगदान देने का आग्रह किया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2oGsVfp
0 comments:
Post a Comment