शराब तस्करों पर नकेल कसने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत आबुरोड रीको थाना पुलिस ने सीमेंट के कट्टों की आड़ मे गुजरात ले जाई जा रही करीब 7 लाख रुपए की शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आबुरोड रीको थानाधिकारी सुमेर सिंह इन्दा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सीमेंट से भरा हुआ ट्रक गुजरात जा रहा है जिसमे भारी मात्रा मे शराब हो सकती है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर मावल चौकी पर नाकेबंदी की गई. नाकेबंदी के दौरान गुजरात की ओर जा रहे ट्रक को रुकवाया गया जिसमे सीमेंट भरा हुआ था. ट्रक की सघन तलाशी लेने पर सीमेंट के कट्टे के नीचे भारी मात्रा में अवैध शराब मिली जिसे तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही थी. करीब 150पेटी शराब की बरामद हुई जिसकी अनुमति कीमत करीब सात लाख रुपए है .पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है .
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2R14eX4
0 comments:
Post a Comment