धौलपुर नगर परिषद की ओर से मनाए जा रहे दशहरा उत्सव में इस बार रावण अकेला नहीं बल्कि अपने रिश्तेदारों के साथ जलेगा. रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले बनाने का काम अंतिम दौर में है. खास बात यह हैं कि रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले बनाने का काम मुस्लिम समाज के लोग कर रहे हैं. दशहरा 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा और देर शाम को मेला ग्राउंड में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा. रावण का पुतला इस वर्ष 41 फ़ीट ऊंचा है जो गत वर्ष से करीब 10 फ़ीट छोटा है. मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले 31-31 फ़ीट ऊंचे हैं. पुतलों का निर्माण कर रहे गुलज़ार खां मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2QYW0P7
0 comments:
Post a Comment