शेखावाटी से किसान नेता हनुमान बेनीवाल की रैली में पंद्रह लाख किसानों का टारगेट पूरा करने के लिए किसान रथ रवाना किया गया है. यह रथ पहले हनुमान बेनीवाल के 25 अक्टूबर को शेखावाटी के दौर के लिए किसानों को आमंत्रित करेगा व बाद में जयपुर में होने वाली महारैली के लिए न्यौता देगा. इस बीच 25 अक्टूबर को ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शेखावाटी के मुख्यालय कहे जाने वाले सीकर में सभा करने वाले हैं. हनुमान बेनीवाल की सीकर में हुई महाहुंकार रैली में बड़ी संख्या में किसान व युवा एकत्रित हुए थे और ऐसे में चुनावी समर में पूरा माहौल बनने वाला है. रथ को झुंझुनूं के अमर शहीद करणीराम रामदेव पार्क से किसान नेता राजेन्द्र फौजी व समाजसेवी मेवा सिंह ओला की ओर रवाना किया गया. इससे पहले युवाओं ने हनुमान बेनीवाल के पक्ष में नारेबाजी की.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2R38PIp
0 comments:
Post a Comment