मतदाता जागरूकता और शांति पूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली के छात्रों की ओर से साइकिल रैली निकाली गई. साइकिल रैली को शिक्षा विभाग के उपनिदेशक रामकेश मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी.रैली में विद्यालय के छात्र मतदाता जागरूकता की तख्तियां हाथ में लिए शांति पूर्ण मतदान की अपील करते हुए चल रहे थे .इससे पहले विद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता को लेकर क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर समारोह में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी वीर सिंह बेनीवाल, विद्यालय के प्राचार्य चंद्रेश गुप्ता, सहित विद्यालय के छात्र व अध्यापक मौजूद रहे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2R2VcsN
0 comments:
Post a Comment