पैरा एशियन गैम्स में लगातार तीसरी बार पदक जीतकर अपने पैतृक शहर पहुंचे अर्जुन पुरस्कार विजेता संदीप मान का गुरुवार को हनुमानगढ़ में जोरदार स्वागत हुआ. रेलवे स्टेशन पर जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, जिला कलक्टर दिनेश जैन सहित गणमान्य नागरिकों ने संदीप मान का स्वागत किया. इसके बाद पंजाबी सभा की ओर से गुरुद्वारा सिंह सभा में मान का अभिनंदन किया गया. इस मौके पर संदीप मान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आगामी ओलम्पिक में भी वो मेडल जीतकर आएंगे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे मुलाकात कर उनको बधाई दी जिससे उनकी हौसलाअफजाई हुई है. गौरतलब है कि इण्डोनेशिया में आयोजित पैरा एशियन गेम्स में संदीप मान ने कांस्य पदक जीता है और इससे पूर्व भी वे कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2QXGYJB
0 comments:
Post a Comment