जयपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को उत्तर पश्चिम रेलवे( एनडब्ल्यूआर) के महाप्रबंधक टीपी सिंह ने दौरा किया. जयपुर रेलवे जंक्शन पर एक हॉल को नया रूप दिया जा रहा है और इसका नवीनीकरण किया गया है. इस हॉल में शुरुआती दौर में टिकट विंडो हुआ करते थे लेकिन बढ़ते यात्रियों को देखते हुए इसे प्रतीक्षागृह में तब्दील किया गया है. इसके अलावा जयपुर जंक्शन पर एक चाइल्ड रूम भी बनाया गया है. इस चाइल्ड केयर रूम में उन बच्चों को रखा जाएगा जो किसी वजह से रेलवे स्टेशन पर छूट गए हो या फिर जिन्हे पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर बरामद किया हो. जब तक उन बच्चों को उनके माता-पिता को नहीं सौंप दिया जाता तब तक उनकी देखभाल यही की जाएगी. इस चाइल्ड केयर रूम की साज सज्जा भी इसी तरह से की गई है कि बच्चों का यहां मन लग सके. हालांकि इसका विधिवत उद्घाटन होना अभी बाकी है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2QXGZ07
0 comments:
Post a Comment