नारी शक्ति सम्मेलनों के जरिए बीजेपी महिलाओं को लुभाने में जुटी हुई है. पूर्व राजमाता विजयराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर आयोजित की जा रही महिला सशक्तिकरण दौड़ शनिवार को धौलपुर पहुंची. वहां इस दौड़ का भव्य स्वागत किया गया. स्वयं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस मैराथन का स्वागत किया. मध्यप्रदेश से शुरू हुई ये मैराथन दौड़ पांच राज्यों में पहुंचेगी. नारी शक्ति को मजबूत करने और महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार के लिए भाजपा महिला मोर्चा की ओर से महिला सशक्तिकरण दौड़ मध्यप्रदेश से शुरू हुई है. मध्य प्रदेश के मुरैना से होकर यह मैराथन दौड़ राजस्थान बॉर्डर पर स्थित चंबल पुल पहुंची. वहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसकी अगवानी की. इस दौरान यहां हुई सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजमाता से जुड़ी यादों को साझा किया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2QTR0LR
0 comments:
Post a Comment