ग्रेस ने किसानों के बहाने एक बार फिर बीजेपी को घेरा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने शनिवार को जयपुर में पिंकसिटी प्रेस क्लब में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि बीजेपी को किसानों की नहीं, बल्कि पीएम मोदी के दोस्तों की चिंता है. प्रियंका ने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि सेना पर कभी किसी तरह का प्रश्नचिन्ह नहीं उठ सकता. लेकिन सेना को आगे रखकर उन पर राजनीति करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सेना की काबिलियत के बूते अपनी राजनीति चमकाना गलत है. उन्होंने राफेल के मुद्दे पर भी अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी पर जमकर हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि राफेल पर जब सरकार से सवाल से सवाल पूछा जाता है तो वे हमारे सेना के लोगों को आगे कर देते हैं जबाव देने के लिए. यह गलत है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2CHrZ3v
0 comments:
Post a Comment