भारत के निर्वाचन आयोग के जरिए आम नागरिकों को मताधिकार के उपयोग को लेकर जागरूक किए जाने को लेकर चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत टोंक जिले में जिला निर्वाचन विभाग तरह-तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसके तहत अब जिला मुख्यालय सहित सभी कस्बों के भीड़-भाड़ वाले चौराहों पर दिन व रात के समय रंगोली बना सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार के उपयोग का संदेश दिया जाएगा. इसी तरह के प्रयासों के तहत बीती रात टोंक शहर के पटेल सर्किल चौराहे पर रंगोली बनाकर मतदान दिवस 7 दिसंबर को अपने मताधिकार के उपयोग का संदेश दिया गया. इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा, टोंक विधानसभा क्षेत्र के आरओ सीएल शर्मा, स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी परशुराम धानका के अलावा अन्य कई अधिकारी व रंगोली बनाने वाली महिलाएं एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता मौजूद रहीं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2pZo4qb
0 comments:
Post a Comment