चूरू जिला मुख्यालय पर आरयूआईडीपी द्वारा करवाए गए घटिया निर्माण की पोल एक बार फिर खुल गई. शहर के वार्ड संख्या 32 में मंगलवार आरयूआईडीपी के आधार पर बिना बेस के डाली गई पेयजल लाइन के खोखला रहने की वजह से सड़क धंस गई, जिससे बजरी से भरा एक ट्रक पलट गया. जिस जगह यह हादसा हुआ उससे कुछ ही दूरी पर बच्चे खेल रहे थे, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई अनहोनी नहीं हुई. ट्रक ड्राइवर सहित दो लोगोंं ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. आरयूआईडीपी की लापरवाही सामने आने के बाद लोग आक्रोशित हो गए ओर घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. आपको बता दें कि इससे पहले भी घटिया निर्माण की वजह से शहर में दर्जनों ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2AdKjib
0 comments:
Post a Comment